
Salman Khan की आने वाली फिल्मों की लिस्ट में है एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर!
Kick 2: वापस आ रहा है Devil

साजिद नाडियाडवाला और सलमान खान ने Kick 2 को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दी है। ये 2014 की ब्लॉकबस्टर फिल्म का सीक्वल होगा। सलमान एक बार फिर Devil (Devi Lal) के रोल में नजर आएंगे।
Wanted 2: क्या वापस आएगा Radhe?

2009 की सुपरहिट Wanted के सीक्वल को लेकर चर्चा तो है लेकिन कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है।
- कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, Wanted 2 2025 में ईद पर आ सकती है।
- Boney Kapoor ने भी माना है कि स्क्रिप्ट पर चर्चा चल रही है।
- लेकिन जब तक Salman खुद कुछ नहीं कहते, तब तक ये सिर्फ कयास हैं।
Inshallah: क्या Alia-Salman साथ आएंगे?

Inshallah को Sanjay Leela Bhansali डायरेक्ट करने वाले थे, जिसमें Salman और Alia की जोड़ी दिखती।
- लेकिन creative differences के चलते फिल्म को फिलहाल होल्ड पर डाल दिया गया है।
- खबर है कि इसे दोबारा revive किया जा सकता है, लेकिन अभी तक कोई release date confirm नहीं है।
Dabangg 4: फिर लौटेगा Chulbul Pandey

Arbaaz Khan ने खुद इस बात की पुष्टि की है कि Dabangg 4 बनेगी और Salman वापसी करेंगे Chulbul Pandey के रूप में।
- फिलहाल स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है।
- Salman और Arbaaz की व्यस्तता के कारण शूटिंग शुरू होने की तारीख साफ नहीं है।
- कुछ अफवाहों के मुताबिक, Chulbul को Rohit Shetty की Cop Universe से जोड़ने की कोशिश हुई थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
No Entry 2: पुराने मस्ती का नया तड़का?

2005 की ब्लॉकबस्टर No Entry का सीक्वल भी पाइपलाइन में है।
- No Entry 2 में Salman एक नए अवतार में नजर आ सकते हैं।
- हालांकि अभी कोई फाइनल शूटिंग डेट नहीं आई है, लेकिन ये फिल्म फुल एंटरटेनमेंट पैक्ड होगी — ये पक्का है!
Pawan Putra Bhaijaan: वापस आ रहा है Bajrangi

Bajrangi Bhaijaan 2 यानी Pawan Putra Bhaijaan को Kabir Khan डायरेक्ट करेंगे।
- ये फिल्म 31 अगस्त 2026 को रिलीज होने की संभावना है।
- Salman फिर से भावुक और मासूम किरदार में दिखेंगे।
- इस फिल्म से एक इमोशनल कनेक्शन फिर बनने वाला है।
The Bull: सच्ची घटना पर आधारित एक्शन ड्रामा

Karan Johar के प्रोडक्शन में बन रही फिल्म The Bull को डायरेक्ट कर रहे हैं Vishnu Vardhan।
- ये एक मिलिट्री ड्रामा है जो 1980 के दशक की एक रियल स्टोरी से इंस्पायर्ड है।
- शूटिंग 2025 में शुरू होगी और इसका Eid 2026 पर रिलीज होना लगभग तय माना जा रहा है।
ये भी पढ़े:- Son Of Sardaar 2: Ajay Devgn की कॉमिक वापसी, जानिए फिल्म से जुड़ी सारी बड़ी बातें