Khabar factory hub

T20 World Cup semifinal: भारत बनाम इंगलैंड, भारतीय टीम की शानदार जीत।

T20 World Cup semifinal: भारत बनाम इंगलैंड, भारतीय टीम की शानदार जीत।

T20 World Cup semifinal India vs England

आज के T20 World Cup semifinal में,भारत ने इंग्लैंड को 68 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की। इसी जीत के साथ अब भारत फाइनल मैच 29 को खेलेंगी 

T20 World Cup semifinal: रोहित और सूर्यकुमार यादव की बेहतरीन बल्लेबाजी।

T20 World Cup semifinal मैच में आज रोहित शर्मा ने 39 बॉल में 57 रन और सूर्यकुमार यादव ने 36 बॉल में 47 रन बनाए हालांकि, विराट आज के मैच में फिर से फ्लॉप साबित हुए और केवल 9 रन ही बना सके।

T20 सेमीफाइनल: भारतीय स्पिनरों ने मचाया धमाल, इंगलैंड को किया चित्त।

भारतीय टीम के गेंदबाज ने भी किया कमाल, अक्सर पटेल ने अपने 4 ओवर में मात्र 23 रन देके 3 विकेट और कुलदीप यादव ने अपने 4 ओवर में मात्र 19 रन देके 3 विकेट लिए। इंगलैंड की टीम टोटल 103 पे ही सभी आउट हो गए।

T20 World final match: India vs South Africa

जहा पहली सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान में साउथ अफ्रीका ने जीत के पहले ही फाइनल में जगह बना ली और अब दूसरी सेमीफाइनल में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया केभारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के मैच में भारत ने जीत के फाइनल में जगह बनाई और अब भारत बनाम साउथ अफ्रीका का मैच 29 जून को भारत के टाइम के अनुसार रात 7:30 बजे टॉस और 8 बजे मैच खेला जायेगा। 

Exit mobile version